सुरभि न्यूज़ डेस्क
आनी
उपमण्डल मुख्यालय आनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय आनी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। आनी के रानी बेहड़ा स्थित मेला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में आनी के नवनिर्वाचित विधायक लोकेन्द्र कुमार बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के 400 से ज्यादा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में स्कूल से एमबीबीएस और अन्य क्षेत्रों में चयनित पूर्व छात्र भी उपस्थित रहे, जिन्हें पुरस्कृत किया गया।
विधायक लोकेन्द्र कुमार ने बच्चों को लगातार मेहनत कर विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के नए आयाम स्थापित करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि वे इसी स्कूल के छात्र हैं, उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर आनी से ही हासिल की है जबकि इसी स्कूल से अनगिनित छात्र छात्राएं एमबीबीएस, पुलिस, इंजीनियरिंग और व्यवसाय सहित विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा रहे हैं।
वहीं हिमाचल शिक्षा समिति के संरक्षक गुलाब सिंह मेहता ने नवनिर्वाचित विधायक लोकेन्द्र कुमार को शुभकामनाएं दी और सीख देते हुए कहा कि पूर्व विधायक किशोरी लाल सागर ने केवल वादे और घोषणाएं ही की, जबकि उन्हें पूरा नहीं किया, लेकिन तुम्हें ऐसा न करके केवल वही वादे जनता से करने हैं जिन्हें पूरा कर सकें। इस अवसर पर स्कूली छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर विधायक के साथ एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल स्पीति के निवर्तमान अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल आनी के अध्यक्ष अमर ठाकुर, भाजयुमो आनी के अध्यक्ष वेद ठाकुर, बरिष्ठ भाजपा नेता गंगा राम चंदेल, हिमाचल शिक्षा समिति के संरक्षक गुलाब सिंह मेहता, पंचायत समिति निरमण्ड के अध्यक्ष दलीप ठाकुर, उपाध्यक्ष बिंद राम, आनी खण्ड की पँचायत समिति चवाई के सदस्य आत्मा राम, सरस्वती विद्या मन्दिर आनी के प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर, पूर्व प्रधानाचार्य भाग चन्द वर्मा,स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामकुमार शर्मा, बीड़ी शर्मा सहित सरस्वती विद्या मंदिर आनी के स्टाफ, अविभावकों के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।