जुड़वां बच्चों के लिए फरिश्ता बने जोनल हॉस्पिटल में तैनात सुरक्षा कर्मी प्रताप सिंह

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

कुल्लू 

कहते है मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है ऐसी सोच रखने वाले कुछ लोग अनजाने में कुछ ऐसा कर जाते हैं जो हजारों लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा बन जाते हैं।

कुछ ऐसा ही जोनल हॉस्पिटल कुल्लू में देखने को मिला। जिला कुल्लू के नव दंपति को जुड़वा बच्चे हुए और इस दौरान बच्चों को ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी।

रक्त एकत्र संग्रहालय में रक्त पड़ा हुआ था लेकिन नवजात शिशु को मात्र 100ml ताजा खून की आवश्यकता थी।  देर शाम से नव दंपति खून के लिए काफी परेशान थे।

इस बात की सूचना सुरक्षा कर्मी प्रताप सिंह ( तनु गुलेरिया ) को मिली, जो 221 ओपीडी में अपनी सेवाएं दे रहे थे। प्रताप सिंह तुरंत रक्त एकत्र संग्रहालय पहुंचकर नवजात शिशु के लिए रक्तदान कर जीवनदान दिया।

जिसके लिए नव दंपति ने सुरक्षाकर्मी प्रताप सिंह का आभार व्यक्त किया व रक्त एकत्र संग्रहालय के कर्मियों ने भी प्रताप सिंह की खूब वाहवाही की।

गोर रहे  इससे पूर्व भी प्रताप सिंह 10 बार इमरजेंसी में रक्तदान कर चुके हैं प्रताप सिंह का कहना है कि रक्तदान जैसा पुण्य दान कर वह अपने आप को हमेशा गौरवान्वित महसूस करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *