सुरभि न्यूज़
केलांग. 18 दिसंबर
जिला लाहौल स्पीति के लिए संभाव्यता युक्त ऋण योजना का विमोचन उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा द्वारा केलांग में किया गया। उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 7.78 प्रतिशत कीवृद्धि दर दर्ज की गई है।
उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि भारत सरकार की लीड बैंक स्कीम के तहत नाबार्ड द्वारा वित्त वर्ष 2023 -24 के लिए 107.68 करोड कि संभाव्यता युक्त योजना को तैयार किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष जिला लाहौल स्पीति इस पुस्तिका का विमोचन करने वाला प्रथम जिला है। इस मौके पर जिला विकास प्रबंधक नावार्ड कुल्लू एवं लाहौल स्पीति ऋषभ सिंह ठाकुर, एजीएम कांगड़ा सीसीबी निरंजन खागटा , ब्रांच मैनेजर एसबीआई सतीश ठाकुर व जर्म सिंह ए आर लाहौल भी मौजूद रहे।