सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आमी
कुल्लू जिला के आनी स्थित राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय आनी के होनहारों ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर की सांस्कृतिक लोकनृत्य प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में खासा धमाल मचाया।
लोकनृत्य में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्रों के साथ राजकीय आदर्श विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान, उप प्रधानाचार्य रणधीर ठाकुर, इतिहास प्रवक्ता धर्म सिंह वर्मा परिचर सहायक, गिरधारी लाल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
कंप्यूटर शिक्षक टेक चन्द शर्मा ने बताया कि राज्य स्तर पर अंडर-19 के होनहारों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सोमवार को भोपाल में भी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
भोपाल में राष्टीय स्तर की लोकनृत्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आगाज भोपाल में रविवार शुरू हुया। विभिन्न राज्यों की प्रतियोगिता में प्रदर्शन के बाद टॉप तीन टीम में स्थान पाया, टॉप तीन टीमो की प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया जिसमें निर्णायक मंडल ने राजकीय आदर्श विद्यालय आनी के होनहरों को राष्ट्रीय स्तर के प्रथम पुरस्कार से नवाजा।
आदर्श विद्यालय आनी के होनहारों के साथ हिमाचल शिक्षा विभाग के सात एस्कोट अधिकारी भी राष्टीय स्तर की स्पर्धा के लिए लोकनृत्य सांस्कृतिक टीम के साथ भोपाल पहुंचे है उनके उच्च मार्गदर्शन में राजकीय आदर्श विद्यालय की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर यह मुकाम हासिल की।
विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान राम कृष्ण ठाकुर ने सभी प्रतिभागी छात्रों व सहयोगी शिक्षको को राष्टीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में प्रथम आने के लिए शुभकामनाएं व बधाई दी।
जिला स्तर में राजकीय आदर्श विद्यालय आनी पिछले आठ बार लगातार जिला स्तर पर प्रथम रहने के बाद आज राष्ट्रीय स्तर पर भोपाल , मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि से विद्यालय के सभी अध्यापक, कर्मचारी, अभिभावक तथा विद्यार्थी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान के नेतृत्व में पाठशाला प्रत्येक क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रही है।