सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
जिला कुल्लू पुलिस ने 23 किलो 260 ग्राम चरस आग के हवाले कर नष्ट किया जिसे मनाली और पतलीकूहल पुलिस थाना के अंतर्गत पकड़ा गया था। चरस को कुल्लू के शमशी स्थित औद्योगिक क्षेत्र में नष्ट किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कुल्लू पुलिस ने मनाली और पतलीकूहल पुलिस थाना टीम द्वारा 23 किलो 260 ग्राम चरस बरामद की गई थी, जिसे न्यायालय द्वारा अंतिम निर्णय होने के बाद ही नष्ट किया गया है।
उन्होंने बताया कि मनाली थाना के अंतर्गत 17 और पतलीकूहल थाना के अंतर्गत 15 केस पकड़े गए थे जिसमें इन दोनों थाना के अंतर्गत कुल 32 केस पकड़े गए थे। इन केस के अंतर्गत यह 23 किलो 260 ग्राम चरस बरामद की गई थी, जिसे आज आग के हवाले कर दिया है।
उन्होंने बताया कि कुल्लू पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाए हुए हैं। चरस और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस वर्ष पुलिस ने चरस, चिट्टा, सिंथेटिक ड्रग्स सहित अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी मामले में 250 लोगों को गिरफ्तार किया है। आगे भी नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।