शिमला शहर में नशाखोरी, यातायात व पार्किंग समस्यायों के प्रति सजग रहे पुलिस विभाग-विधायक हरीश जनारथा

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
शिमला, 22 दिसम्बर।
शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरीश जनारथा ने रोजना हॉल में शहर के पुलिस थाना प्रभारी एवं उप-पुलिस अधीक्षक की बैठक ली।
उन्होंने सुचारू यातायात व्यवस्था एवं नशाखोरी की समस्या पर गहनता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने शहर में युवाओं में बढ़ती नशाखोरी की समस्या में सामुदायिक भागीदारी एवं पुलिस की सतर्कता पर बल दिया, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाए और नशा निवारण केन्द्रों में पारदर्शिता एवं आधुनिक सुविधाएं के महत्व पर प्रकाश डाला।
विधायक ने शहर में यातायात व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की और स्थानीय लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया, ताकि शहर में लगातार लगते जाम की समस्या से निजात मिल सके।
उन्होंने बताया कि शहर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पार्किंग स्थलों एवं ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा और इन कार्यों में गुणवत्ता का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर शहर के समस्त थाना प्रभारी एवं उप-पुलिस अधीक्षक सुनिल नेगी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *