सुरभि न्यूज़
कुल्लू
जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के छठे दिन को स्वयं सेवियों ने बंदरोल गांव मे स्वछता रैली निकली जिसमे लोगो को स्वछता के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ साथ स्वयं सेवियों ने गांव में फैला कूड़ा कचरा भी एकत्रित किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राजकुमार शर्मा एवं पूनम देवी ने बचों को साथ लेकर गांव में लोगों को जागरूक किया तथा कूडे को खूले में न फेंकने के लिए कहा।
इस बीच बचों ने बहुत सा कूड़ा कचरा एकत्रित करके उसका निष्पादन किया। इस कार्य के लिए विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने बचों की सराहना की तथा भविष्य में समाज सेवा जारी रखने की सलाह दी।