सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत भुंतर में एक विदेशी नागरिक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। कुल्लू एसपी गुरदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भून्तर एयरपोर्ट मे भून्तर से दिल्ली जा रहे विदेशी नागरिक THEODOROS KONSTANTOPOULOS S/O KONSTANTINOS R/O H.NO. 6 IOANNINA (CITY) EPFIROS GREECE AGE 56 YEARS के ट्रॉली बैग से X-RAY मशीन मे स्क्रीनिंग के दौरान 295 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी को अदालत मे पेश कर 24 दिसंबर तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।