सामाजिक कार्य में सक्रिय भागीदारी और संस्कृति संरक्षण में कार्य कर रही आनी की हिम संस्कृति संस्था ने अपना 22वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम में एसडीएम आनी नरेश ने बतौर मुख्यातिथि औऱ डीएसपी रविन्द्र नेगी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की.जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एसआरएल लैब के ऑनर घनश्याम शर्मा ने की।
संस्था के अध्यक्ष शिवराज शर्मा ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि सहित सभी उपस्थित मेहमानों को टोपी, बैच पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का आगाज बंदे मातरम गीत से किया गया जबकि मंच संचालक इंदु शर्मा ने हिम संस्कृति संस्था के स्थापना दिवस पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के पहले सत्र में डीएसपी रविंद्र नेगी ने अपने सम्बोधन में संस्था के स्थापना दिवस पर पूरी टीम को बधाई दी तथा संस्था द्वारा समाज हित में किये जा रहे बेहतर कार्यों की सराहना की।
उन्होंने बच्चों से अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन करने और जीवन में अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों से नशे जैसी बुराईयों से दूर रहने की अपील की।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि एसडीएम नरेश वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के हाईटेक युग में बच्चे शिक्षा के साथ साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और आनी क्षेत्र के होनहार व प्रतिभाशाली बच्चे प्रदेश से लेकर राष्ट्र स्तर में अपनी ख्याति प्राप्त कर रहे हैं जो गुरुजनों अभिभावकों सहित पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने बच्चों से किताबी ज्ञान, महापुरुषों की जीवनी और अच्छी बातों का अनुसरण कर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने का आहवान किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने मेधावी छात्रों को शाबाशी देते हुए अच्छी शिक्षा ग्रहण कर जीवन में आगे बढ़ने की बात कही जबकि एचएमएस स्कूल की प्रवक्ता पूजा राज ने अपने प्रेरणास्पद भाषण से बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आये मेधावी छात्रों ने एकल गीत, समूह गीत, देश भक्ति गीत, पहाड़ी गीत, रामायण पाठ तथा भाषण की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के उज्वल सुमन व वर्णिता ने बेहतरीन भाषण दिया जबकि कविता पाठ मे सरकारी स्कूल की पूजा कुमारी, सौरभ, रूहानिका और हिमालयन मॉडल स्कूल की छात्रा मानसी ठाकुर व तेजस्वी शर्मा का भाषण सराहनीय रहा।
ब्रह्मा आईटीआई की छात्रा रौशनी शर्मा, एसडीए मिशन स्कूल की छात्रा यशिका कश्यप ने रामायण पाठ तथा वर्तिका शर्मा ने अपने कविता पाठ की दमदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध किया।
इस मौके पर हिम संस्कृति संस्था के अध्यक्ष शिवराज शर्मा ने संस्था द्वारा पिछले 22 वर्षों में किये गए सामाजिक कार्यों और उपलब्धियों को पटल पर रखा।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से 22 मेधावी छात्रों, 10 शिक्षकों तथा बीएलओ को उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए मुख्यातिथि नरेश वर्मा के हाथों हिम संस्कृति पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि एसडीएम नरेश वर्मा के साथ डीएसपी रविन्द्र नेगी, समाजसेवी घनश्याम शर्मा, संस्था के अध्यक्ष शिवराज शर्मा, उपाध्यक्ष छविन्द्र शर्मा, सचिव चमन शर्मा, आनी टुडे के दीवान राजा, नेहरू युवा साथी संतोष शर्मा, अध्यापक टेक चन्द, नरेश चौहान, पदम् ठाकुर, वीना कश्यप, शिक्षक कमल ठाकुर, विजय ठाकुर, रेल्मा, इंदु ठाकुर, सीमा, प्रवक्ता पूजा राज शर्मा तथा पार्वती शर्मा सहित संस्था के सदस्य, शिक्षक व स्कूली छात्र मौजूद रहे।