सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर, 23 दिसम्बर
उपमंडल जोगिन्दर नगर के पंचायत रोपा पधर में सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर के तहत 24 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे पंचायत घर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में उपमंडल स्तर के सभी विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा तथा प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का भी निपटारा किया जाएगा। इस शिविर की अध्यक्षता एसडीएम जोगिन्दर नगर शिरकत करेंगे।
एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर के अंतर्गत 24 दिसम्बर को उपमंडल की ग्राम पंचायत रोपा पधर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में ग्राम पंचायत रोपा पधर, गुम्मा तथा हारगुनैण के ग्रामीण अपनी समस्याओं को संबंधित विभागीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होने कहा कि शिविर में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का संबंधित विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में निपटारा सुनिश्चित बनाया जाएगा।
उन्होने समस्त विभागीय अधिकारियों से भी निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाने को कहा है ताकि मौके पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों पर उचित निर्णय लेकर समाधान किया जा सके।