सुरभि न्यूज़
केलंग 23 दिसम्बर
जिला लाहौल स्पीति में टी0बी0 मुक्त सव नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए आज से सर्वे कार्य आरम्भ कर दिया गया है। उपमंडल अधिकारी प्रिया नागटा ने आज जिला मुख्यालय केलंग से सर्वे कार्य के लिए गठित टीमों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । इस के लिए जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांच टीमों का गठ़न किया गया है। यह टीमें जिला के पांच चिन्हित गांव लोबर, ओथंग, क्योर, कुंगरी और सगनम के प्रत्येक घरों में जा कर हर सदस्य से टी0बी0 मामलों को लेकर जानकारी जुटाऐगे।

इस दौरान यह टीमें गांव में क्षय रोग के कितने मरीज हैं कितने ठीक हो चुके हैं यह जानकारी जुटाऐगें। यह जानकारी आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी लाहौल स्पीति डा0 रंजीत वेद ने केलंग में दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष लाहौल स्पीति ने क्षय रोग मुक्त सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि 2015 से लेकर अबतक जिला में क्षय रोगियों की संख्या में 80 प्रतिशत तक की कमी आ चुकी हैं।