Skip to content

प्रशासन गांव की ओर के तहत रोपा पधर पंचायत में सुनी जन शिकायतें

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ 
जोगिन्दर नगर, 24 दिसम्बर
सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर के तहत आज जोगिन्दर नगर उपमंडल की ग्राम पंचायत रोपा पधर के पंचायत घर में एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में प्राप्त 17 जन शिकायतों को सुना तथा मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध निपटारे के निर्देश दिये। इसके अलावा 10 विभिन्न प्रमाणपत्र जारी किये तथा 18 म्युटेशन के कार्य भी किये गए। इस शिविर में रोपा पधर, गुम्मा तथा हार गुनैण पंचायतों के लोगों ने भाग लिया तथा अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया।
इस मौके पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए एसडीएम डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि लोगों की समस्याओं को सुनना व निपटारा करना प्रशासन का प्रमुख कार्य है।
उन्होने कहा कि जोगिन्दर नगर उपमंडल का कोई भी नागरिक किसी भी कार्य दिवस को अपनी समस्या को उनके कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।
प्रशासन का कार्यालय लोगों की सुविधा के लिए हमेशा खुला है। साथ ही कहा कि लोग किसी भी विभाग से जुड़ी समस्या को भी उनके समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से समस्या का समयबद्ध यथा संभव निपटारा सुनिश्चित बनाया जाएगा।
इंतकाल तहसीलदार या नायब तहसीलदार के पास कभी भी हो सकता है दर्ज
शिविर में हारगुनैण पंचायत निवासी सचिन कुमार ने महीने में केवल एक बार ही इंतकाल दर्ज होने का मामला उठाया। जिस बारे एसडीएम ने कहा कि इंतकाल किसी भी कार्य दिवस को दर्ज करवाया जा सकता है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को तहसीलदार या नायब तहसीलदार के पास उपस्थित होना होगा। इसके अलावा लोग एसडीएम कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।
इसी दौरान कांता देवी ने सडक़ में क्रेटवॉल लगाने का मामला उठाया। जिस बारे एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
शिविर में रोपा पधर निवासी हंसराज ने छाणग निचला के लिए सडक़ का निर्माण कार्य शुरू न होने का मामला रखा। जिस बारे संबंधित विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मामला अनुमति के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय को भेजा गया है तथा जैसे ही सडक़ निर्माण की अनुमति प्राप्त होगी कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।
नित्यानंद ठाकुर ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग के दोनों ओर सडक़ पर गड्डे होने का मामला उठाया, जिससे वाहन चालकों को पास देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा दुर्घटना होने का भी अंदेशा बना रहता है। जिस बारे एसडीएम ने मामले को राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण को भेजने के निर्देश दिये।
गगन सिंह ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सुबह के समय एचआरटीसी की बसों के न रूकने के कारण कॉलेज व स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही असुविधा का मामला रखा। जिस बारे एसडीएम ने एचआरटीसी के अधिकारियों को तुरन्त कदम उठाने के निर्देश दिये ताकि विद्यार्थियों को आने जाने में असुविधा न हो।
कधार पंचायत निवासी कुशाल ठाकुर ने ग्रामीणों को गंदा पेयजल उपलब्ध करवाने का मामला रखा जिस बारे एसडीएम ने राजस्व, जलशक्ति तथा पंचायत प्रतिनिधि की एक कमेटी गठित कर मामले की रिपोर्ट 15 दिन में देने के निर्देश दिये।
साथ ही घटासनी-भोरधार वाया हार, खोरी सडक़ की बदतर हालत का मामला रखा जिस बारे एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरन्त उचित कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिये।
इसके अतिरिक्त लोगों ने मकान स्वीकृत करने, पेयजल की समस्याएं, बीपीएल में नाम दर्ज करवाने, सडक़ एवं रास्तों का निर्माण करने सहित कई अन्य मामले भी उठाए। जिस बारे एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध उचित कदम उठाकर समस्याओं के निवारण के निर्देश दिये।
इस मौके पर तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा, पंचायत प्रधान रोपा पधर रीता देवी, प्रधान गुम्मा रूमा देवी सहित पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *