चौहार घाटी के बरोट में जाचिए गीत की शूटिंग संपन्न, नव वर्ष में होगी रिलीज 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बारोट

चौहार घाटी के बड़ी झरवाड़ गाँव से संबंध रखने वाले प्रदेश के लोक गायक राजकुमार लगवाल गायकी के क्षेत्र में अपने राजकुमार सिंगर यूट्यूब चैनल में गायक कलाकार के रूप में खूब नाम कमा रहे हैं। लोक गायक राजकुमार लगवाल के ‘जाचिए’ गीत की शूटिंग पर्यटन स्थल बरोट में पूरी की। राजकुमार ने बताया कि जाचिए गीत को विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मनाली में स्थित वबेली पार्क, छोटा भंगाल घाटी के पलाचक, राजगुन्धा तथा चौहार घाटी के बरोट में स्थित रेज़रवायर, जीरो प्वाइंट तथा बड़ी झरवाड़ के खथयाल पधर आदि स्थानों में फिल्माया गया है। इस पारम्पारिक गीत को राज कुमार लगवाल ने अपनी बेहद सुरीली आवाज देने के साथ स्वयं ही बेहतरीन अभिनय किया है। रणजीत सिंह राही ने फिल्मांकन तथा निदेशक की भूमिका अदा की है जबकि महिला मंडल बड़ी झरवाड़ तथा बरोट की महिलाओं ने लोकनृत्य की भूमिका निभाई है। बड़ी झरवाड़ की दीपिका ठाकुर ने इस गाने में बेहतर अदाकारी प्रस्तुत की है। राज कुमार लगवाल ने बताया कि इससे पूर्व उनकी आवाज में देव ‘पशाकोट’ का भजन तथा    पारम्पारिक गीत ‘चिडूआ’ को बहुत पसंद कर रहे है। पारम्पारिक गीत ‘चिडूआ’ को सभी आयोजनों में डीजे पर खूब धूम मचा रहा है। उन्होंने बताया कि जाचिए गीत की शूटिंग पूर्ण हो गई है तथा एडिटिंग के बाद जाचिए वीडियो गीत को नव वर्ष पर संगीत प्रेमियों के लिए रिलीज किया जाएगा जिसे राजकुमार सिंगर यूट्यूब चैनल में डाल दिया जाएगा।उन्हें पूर्ण आशा है कि जाचिए वीडियो गीत लोगों का भरपूर मनोरंजन करेगा। इससे पहले भी राजकुमार लावाल दर्जनों ऑडियो व वीडियो हीट गीतों को अपनी आवाज दे कर संगीत प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन कर चुके हैं। जाचिए गीत के रिलीज होने के तुरन्त बाद ही राजकुमार लगवाल की आवाज में  तथा भागमल ठाकुर द्वारा लिखा गया पाथरू दिलडू आलिए साइड सौंग की शूटिंग भी शुरू करेगें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *