सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट।
गत दिनों बैजनाथ के पूर्व विधायक मुल्ख राज प्रेमी की अगुवाई में बैजनाथ तथा द्रंग भाजपा ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू द्वारा बरोट में खोली जाने वाली आईटीआई प्रशिक्षण केन्द्र को नोटिफाइड करने के चलते तहसीलदार मुल्थान के माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को जो ज्ञापन दिया था उसका दोनों बैजनाथ तथा छोटा भंगाल घाटी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध किया है। छोटाभंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ गुड्डू तथा उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह ने प्रैस को जारी ब्यान में बताया कि मुल्थान तहसील में न तो कोई आईटीआई बनी है और न ही इसकी कोई नोटिफिकेशन हुई है। उसके बावजूद भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को मात्र गुमराह ही किया जा रहा है तथा झूठे धरना प्रदर्शन तथा ज्ञापन दिया गया है। इसके विरोध में उन्होंने भाजपा के प्रति तहसीलदार मुल्थान पीसी कौंडल के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू को ज्ञापन सौंपा दिया है। छोटाभंगाल कांग्रेस ने लोगों को बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार के प्रति झूठा प्रदर्शन तथा ज्ञापन सौपा है वह सरासर गलत ही है। उनका कहना है कि धरना–प्रदर्शन तथा ज्ञापन सौपने वाले सभी भाजपा कार्यकर्ता मात्र जिला मंडी के द्रंग मंडल के ही थे जिसके चलते द्रंग भाजपा जिला कांगड़ा में जाकर किसी भी प्रकार का ज्ञापन ही नहीं सौंप सकते हैं। जिसका छोटाभंगाल के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता इसका कड़ा विरोध तथा कड़ी निंदा करते हैं। इस मौके पर छोटाभंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ गुड्डू, उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह, पोलिंग पंचायत के उपप्रधान छांगा राम, स्वाड़ पंचायत के उपप्रधान सुनील कुमार, कोठी कोहड़ पंचायत के उपप्रधान रणजीत सिंह सहित हीरा लाल, यशपाल व राजकुमार कार्यकर्ता उपस्थित रहे।