सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत बोर्ड कर्मचारी यूनियन की बैठक प्रदेश के उपप्रधान जनरेशन विंग ललित कुमार की अध्यक्षता में सम्पन हुई। इस दौरान विद्युत बोर्ड व कर्मचारियों से जुड़े विषयों संबंधी चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित कर्मचारियों को जानकारी देते हुए ललित कुमार ने बताया कि बस्सी विद्युत गृह की चारों मशीनों का टॉप ब्रेकेट का कार्य जो कि एम एंड्रीज हाईड्रो लिमिटेड कंपनी को दिया गया है वह फरवरी तक पूर्ण हो जाएगा। ललित कुमार ने बताया कि इस दौरान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एम एंड्रीज हाईड्रो लिमिटेड कंपनी की कार्य प्रणाली पर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कंपनी ने विभागीय अधिकारियों को बस्सी विद्युत गृह की मुरम्मत व रखरखाव के लिए प्रस्ताव दिया है जिसका यूनियन पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि यदि विभागीय अधिकारी कर्मचारी वर्ग के हितों को नकारते हैं तो यूनियन बस्सी पावर हाउस के कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए विरोध करेंगे। इस दौरान बैठक में स्मार्ट मीटर लगाने के प्रस्ताव को निरस्त करने तथा बोर्ड को वित्तीय बोझ से बचाने के लिए यूनियन ने विद्युत बोर्ड प्रबन्धन से आग्रह किया है। ललित कुमार ने बताया कि यूनियन सरकार द्वारा सृजित किए गए कार्यालयों को को बंद करने के निर्णय की सराहाना करती है। उन्होंने विद्युत बोर्ड में फैले व्यापक भ्रष्टाचार के ऊपर अंकुश लगाने के लिए भी सरकार से मांग की है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि 125 यूनिट बिजली मात्र उन्हें ही मुफ्त में दी जाए जो परिवार सही मायने में इसके पात्र है।