सुरभि न्यूज़
आनी
उपमंडल निरमंड के तहत दिव्या लोक पब्लिक स्कूल न्यू टिकरी में विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी योग राज ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरक़त की और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ तिलकराज शर्मा. प्रकाश जोशी. एसएमसी प्रधान दलीप ठाकुर तथा एसएमसी उपप्रधान महेंद्र सिंह विशेष अतिथि के रूप मौजूद रहे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए और एक प्रेरणास्पद नाटक का भी मंचन किया गया।
स्कूली बच्चों ने ग्रुप डांस व कुल्लवी नाटी से सभी को मंत्रमुग्ध किया। विद्यालय के एमडी टीआर शर्मा ने विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला जबकि प्रधानाचार्य रीना शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की वर्षभर की शैक्षणिक अन्य उपलब्धियों को गिनाया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि योगराज ठाकुर ने अपने सम्बोधन में वार्षिक उत्सव के लिए बच्चों तथा स्कूल प्रशासन को बधाई दी और मेधावी छात्रों की पीठ थपथपाई। उन्होंने जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया और विद्यालय के मेधावियों को पुरस्कार से नवाजा।