सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल घाटी मे स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्थान स्थित दयोट में पदोन्नत प्रवक्ता यूनियन इकाई गर्ल्स स्कूल जोगिन्द्र नगर द्वारा यूनियन की ओर से 15वाई 18 फुट की दो दरी, टाट तथा पट्टी भेंट की तथा पाठशाला की चार गरीब छात्राओं को कोटियां दी गई। यूनियन के सदस्य रोशन लाल ने बताया कि पाठशाला तथा गरीब छात्राओं को दी गई ये सभी चीजें उन्होंने इसी पाठशाला में प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हिस्ट्री के प्रवक्ता कृष्ण देव जिनका गत तीन वर्ष पूर्व निधन हो चुका और अब वे इस दुनिया में नहीं हैं इसलिए पदोन्नत प्रवक्ता यूनियन इकाई गर्ल्स स्कूल जोगिन्द्र ने उनकी यादगार में प्रदान की है। इसके लिए पाठशाला के प्रधानाचार्य संजय कुमार, स्कूल स्टाफ तथा स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष राम लाल ने पदोन्नत प्रवक्ता यूनियन इकाई गर्ल्स स्कूल जोगिन्द्र नगर का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर पदोन्नत प्रवक्ता यूनियन इकाई गर्ल्स स्कूल जोगिन्द्र नगर के सदस्य रोशन लाल, वीरी सिंह, जंग बहादुर, अनूप जसवाल, वीरवल, रविन्द्र कमल, किशोर शिव कुमार, अनुराग, संजय ठाकुर व प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।