सुरभि न्यूज ब्यूरो
कुल्लू
पिछले दिन बस किराए का बकाया मांगने पर युवती को थप्पड़ मारने वाले एचआरटीसी कंडक्टर को प्रबंधन द्वारा सस्पेंड कर दिया है। एचआरटीसी के आला अधिकारियों ने वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड किया। इसके साथ ही कंडक्टर के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई गई है। गौरतलब है कि पिछले दिन सुंदरनगर डिपो की बस सफर कर रही युवती ने कुल्लू बस अडडे पर जब कंडक्टर से अपने बकाया पैसे मांगे तो कंडक्टर ने युपवती को थप्पड़ मार दिया था। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। युवती ने कंडक्टर के खिलाफ महिला थाना कुल्लू में शिकायत दर्ज की थी। लेकिन बताया जा रहा है कि कंडक्टर और युवती के बीच समझौता हो गया, लेकिन विभाग ने अपनी कार्रवाई की है। कंडक्टर की इस हरकत से एचआरटीसी प्रबंधन पर काफी बुरा असर पड़ा है।
2022-12-31