सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर
जोगिन्दर नगर के रामलीला मंच पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार विभिन्न तरह के उत्पादों की प्रदशर्नी लगाई गई है। विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के तहत गठित सात ग्राम स्वयं सहायता समूह संगठनों की महिलाओं ने स्वरोजगार गतिविधियों से जुड़ते हुए विभिन्न उत्पादों को तैयार किया है। ये उत्पाद न केवल पूरी तरह से प्राकृतिक हैं बल्कि महिलाओं द्वारा स्वयं इन्हे घरों में बिना किसी हानिकारक कैमिकल्स उपयोग से तैयार किया गया है। इस संबंध में स्वयं सहायता समूहों की सदस्य लीला देवी, रजनी देवी, राजकुमारी इत्यादि से बातचीत की तो उनका कहना है कि एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा के मार्गदर्शन में उन्हे राम लीला मंच में तैयार उत्पादों को बिक्री करने के लिए स्थान उपलब्ध करवाया गया है।
जिसके लिए सभी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं जोगिन्दर नगर प्रशासन का आभार व्यक्त करती हैं। इस प्रदशर्नी में सात ग्राम स्वयं सहायता समूह संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने अपने-अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया है। जिसमें विभिन्न तरह के आचार जैसे आंवला, मिर्ची, लहुसन, मुरब्बा, आंवला कैंडी, आंवला बर्फी, विभिन्न तरह की बडिय़ां, सीरा, मक्की का आटा, प्राकृतिक सोयाबीन, ढिंगरी मशरूम, गर्म स्वैटर, विभिन्न तरह के सजावटी सामान इत्यादि प्रमुख हैं। इस बारे में एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा का कहना है कि जोगिन्दर नगर में बहुत सारे स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं आर्थिकोपार्जन के बेहतरीन उत्पाद तैयार कर रही हैं। ऐसे में इनके उत्पादों को अच्छा मंच मिले तथा बड़े पैमाने पर लोगों तक इनकी पहुंच सुनिश्चित हो इस दृष्टि से इन्हे 10 से 15 दिन के लिए राम लीला मंच में तैयार उत्पादों को बेचने का स्थान उपलब्ध करवाया है। उन्होने उम्मीद जताई की लोग इनके तैयार उत्पादों को पसंद करेंगे तथा इनकी आजीविका में भी वृद्धि होगी।