उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने मुख्यमंत्री घोषणाओं को लेकर आयोजित की समीक्षा बैठक

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ 
कुल्लू 
उपायुक्त ने जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी को मनाली विधानसभा क्षेत्र के तहत बंदरोल मे इंडोर खेल स्टेडियम स्थापित करने की संभावनाये तलाशने को कहा। उन्होने इस कार्य के लिए शीघ्रभूमि चयनित की जाए। उन्होनें कहा कि इंडोर स्टेडियम मे बैडमिंटन, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल तथा टेबल टेनिस खेलने की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी ।
उपायुक्त ने युवा सेवाएं एवं अटल बिहारी वाजपेई खेल एवम पर्वतारोहण संस्थान को मनाली विधानसभा के तहत सोलंग नाला में आइस स्केटिंग रिंक स्थापित करने संबंधी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां पर स्केटिंग रिंक स्थापित करने से शीतकालीन खेलों को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। जिससे यहां आने वाले पर्यटक वर्ष भर आइस स्केटिंग का आनंद उठा सकेंगे तथा विभिन्न प्रकार की राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित  की जा सकेगी।
बैठक में बताया गया कि विंटर कार्निवल मनाली हर वर्ष लगभग 188 महिला मंडल विभिन्न झांकियों में भाग लेते हैं जिनके प्रोत्साहन राशि को मुख्यमंत्री ने 10000 से 20000 करने की घोषणा की है जिस पर जिस पर लगभग 37 लाख ₹60 हजार होने का अनुमान है। उपायुक्त ने सोलग घाटी में वे साईड सुविधाएं सृजित करने के निर्देश दिए ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने उन्होंने डोबी तथा पीज़ से ढालपुर पैराग्लाइडिंग आरंभ करने संबंधी सभी आवश्यक औपचारिकताएं पर्यटन विभाग को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  इस बारे अगली समीक्षा बैठक 15 दिनों के बाद आयोजित की जाएगी। जिसमें इन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकेक जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ,युवा सेवाए एवम खेल अधिकारी कविता ठाकुर तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *