सुरभि न्यूज़
शिमला, 09 जनवरी
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी शिमला राकेश धौटा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शिमला द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 जनवरी, 2023 को स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर बैडमिन्टन हाॅल चैड़ा मैदान में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा इनमें वैश्विक तापमान विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता 3 से 4 मिनट, निबंध लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करने के साथ देशभक्ति विषय पर समूह गान 5 से 7 मिनट तथा कढाई प्रतियोगिता 30 मिनट की होगी। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
राकेश धौटा ने बताया कि चित्रकला व कढ़ाई प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपने साथ रंग एवं ब्रश तथा कढ़ाई में प्रयोग किया जाने वाला सामान भी साथ लाएं।
जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 19 जनवरी, 2023 को राज्य स्तरीय युवा दिवस में जिला हमीरपुर में भाग लेंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0177-2803981 तथा 78764-20992 पर सम्पर्क किया जा सकता है।