सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
आनी/कुल्लू
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 7 जनवरी 20 और 23 को आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस विषय पर भाषण प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के गांव जोड़ी खंड निरमंड की नमिता ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया था। राज्य स्तरीय प्रयोगिता का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया जिसमें प्रदेश के सभी 12 जिलों में से जिला स्तर पर प्रथम रहने वाले प्रतिभागी ने भाग लिया। राज्य स्तर प्रतियोगिता में कुल्लू जिले के निर्माण खंड की नमिता ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। जिसके बाद उसका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा ने नमिता को बधाई दी एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर विजयी प्रतिभागी 23 जनवरी को दिल्ली की संसद में होने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेंगे एवं उनको अपने विचार रखने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद कार्यक्रम में युवा भाग लेंगे।