लोकसंपर्क अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने युवा प्रतिभागियों को सिखाये समाचार लेखन के गुण

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ 
कुल्लू, 11 जनवरी।
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 10 जनवरी 2023 से 12 जनवरी 2023 तक युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अटल सदन के सम्मेलन कक्ष में किया जा रहा हैं जिसमें कुल्लू जिले के सभी विकास खंडों से चालीस युवा प्रतिभागी  15-29  आयु वाले भाग ले रहे हैं।
द्वितीय दिन की शुरुआत सुरेश शर्मा द्वारा योग के साथ की गई, वही प्रथम सत्र में अनिल डोगरा के द्वारा सेल्फ अवेयरनेस एवं एमपैथी के बारे में युवाओ को बताया गया। आपको जानना, अपने कौशल को पहचानना आदि के बारे में युवाओ के साथ विचार विमर्श किया गया। सत्र में डॉ सत्यव्रत वैद्य द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नशा निवारण के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि कुल्लू पहला ऐसा जिला हैं जहां पहला डी एडिक्शन सेंटर खोला गया।
हिमाचल प्रदेश पहला राज्य एवं कुल्लू पहला जिला बना जहां पर ट्रांजेंडर्स के लिए भी एक कमरा है। नशा एक बीमारी है जिसका इलाज संभव है। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी चर्चा की गई। कमरा नंबर 300 में नयी दिशा केंद्र है मानसिक अवसाद से ग्रस्त लोग वहां जा सकते है।
तृतीय सत्र में जिला लोकसंपर्क अधिकारी कुल्लू नरेंद्र शर्मा द्वारा समाचार लेखन के बारे में बताया गया समाचार सत्य घटना पर आधारित होते है। समाचार लिखते समय कौन, क्या, कब, क्यों, कहा और कैसे इन छः का विशेष ध्यान रखना चाहिए वही अंतिम सत्र में युवा संयोजक युवा सेवा एवं खेल विभाग दीप्ति वैद्य उपस्थित रहे जहां उन्होंने विभागीय संबंधित जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *