सुरभि न्यूज़
खुशीराम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल में गत दिन बुधवार को देर शाम तक आसमान में बादल छाए रहने के बाद वीरवार सुबह तक दोनों घाटियों के थमसर जोत, पनिहारटू, पलाचक, करडा गहर, जुआरड़ू, लोलर, डेहनसर, देवीदड़ तथा ऊंची- ऊंची पर्वतमालाओं में बर्फवारी का सिलसिला जारी रहा तथा दोनों घाटियों के ऊँचाई वाले गाँव में आधा इंच से आधा फुट इंच तक एक बार फिर से ताज़ा बर्फवारी हुई है। वही घाटियों के निचले भाग में वीरवार की सुबह तक रुक–रूक कर वारिश का सिलसिला जारी रहा है। जिस कारण घाटियों के दुर्गम गाँवों में बुधवार की रात से सुबह तक विद्युत आपूर्ती बिल्कुल ठप रही। इसके साथ-साथ छोटाभंगाल के बड़ा ग्रां, लोहारडी तथा चौहार घाटी के मियोट दुर्गम बस ठहरावों में रात्रि ठहराव करने वाली सभी बसें भारी बर्फवारी के चलते बुधवार रात को ही वापिस बरोट तथा मुल्थान में ही रूकी रही। गौरतलव है कि घाटियों में सर्दी के मौसम की यह दूसरी बर्फवारी हुई है। घाटियों में हुई बर्फवारी तथा वारिश के कारण प्रचंड ठण्ड का प्रकोप और भी बढ़ गया है जिससे इन दुर्गम गाँवों का जनजीवन अस्त व्यस्त तो हो गया है। मगर इन सभी दुर्गम गाँवों के लोगों सहित घाटियों के समस्त लोग इस वारिश तथा बर्फवारी को सूखे से प्रभावित हुई विभिन्न फसलों तथा आगजनी जैसी घटना से बचाव के लिए सोने पे सुहागा मान रहे हैं।