सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल में गत दिन बर्फवारी के कारण यातायात के लिए पूरी तरह अबरुद्ध हुआ बरोट मियोट लगभग नो किलोमीटर, छोटाभंगाल घाटी के मुल्थान-बड़ा ग्रां सोलह किलोमीटर तथा मुल्थान-लोहारडी 6 किलोमीटर सड़क मार्ग को लोक निर्माण विभाग ने मज़दूरों तथा जेसीवी मशीन की सहायता से सड़क मार्ग से बर्फ को हटा दिया गया है मगर उसके बावजूद भी सड़क मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बहाल ही नहीं हो पाया हैं। गोर रहे कि इन सड़क मार्गों पर बर्फ की जमी शीशे जैसी कठोर परत के कारण वाहनों का फिसलने का खतरा अधिक रहता है। छोटे वाहन चालक दान सिंह, तिलक ठाकुर, भागमल, मदन लाल तथा हरिदेव ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि बर्फवारी के कारण सड़क मार्ग में बर्फ की जमी शीशे जैसी कठोर परत के ऊपर मिट्टी को डाला जाए ताकि सड़क मार्गो में वाहन आसानी से आवाजाही कर सके।