सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
बाल विकास परियोजना द्रंग के वृत टिक्कन के तहत लपास पंचायत में वृत पर्यवेक्षिका हिमाचली की अध्यक्षता में वो दिन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस जागरूकता शिविर में ग्राम पंचायत लपास के उपप्रधान देश राज, स्वास्थय कार्यकर्ता कृष्णा, सीएचओ पल्लवी, स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय आशा वर्कर सहित पंचायत की 51 महिलाओं ने भाग लिया।
इस दौरान वृत पर्यवेक्षिका हिमाचली ने उपस्थित महिलाओं को वो दिन योजना के तहत महावारी स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके साथ बरोट पंचायत में भी वो दिन योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
इस दौरान विशेष रूप से आमंत्रित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोट में कार्यरत स्वास्थय कार्यकर्ता इंद्रा ने उपस्थित महिलाओं को महावारी स्वच्छता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस मौके पर बरोट पंचायत के प्रधान डॉक्टर रमेश ठाकुर, आशा वर्कर सकीना देवी, रीता देवी, स्मृति, रामकली तथा मीना देवी उपस्थित रहे।