सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
कुल्लू के हनुमानी बाग़ में एक नवजात शिशु के शव को कचरे के ढेर में फेंकने का मामला सामने आया है। लोगों ने शव को देखा और कुल्लू पुलिस को इसकी जानकारी दी। थाना प्रभारी कुल्लू कुलवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत नवजात शिशु को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचा दिया है। कुल्लू के हनुमानी बाग में डंपिंग साइट पर गारबेज बैग में डाल कर नवजात शिशु के शव को फेंका हुआ पाया। नवजात को पहले लिफाफे में डाला, उसके बाद बोरी के अंदर डालकर कचरे के ढेर में फेंका गया। कुल्लू पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है और पुलिस ने हनुमानी बाग क्षेत्र तथा इस इलाके के आसपास अस्पतालों से एक-दो दिन के भीतर हुई डिलिवरी का भी रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि पुलिस इस नवजात शिशु को इस तरह फेंकने वाले लोगों तक पहुंच सके। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में भी जुट गई है।