जिला मुख्यालय केलंग मे राष्ट्रीय बालिका दिवस का किया आयोजन 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

केलंग 24 जनवरी

जिला मुख्यालय केलंग के जनजातीय संग्रहालय सभागार में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया जिसका आयोजन महिला
एवं वाल विकास विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से किया गया।

उपमंडलाधिकारी केलंग प्रिया नागटा ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रिया नागटा ने इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को मिलकर बेटियों को बराबर का दर्जा देने और उनकी सुरक्षा को सुनिष्चित करने करने के लिए कार्य किये जाने चाहिए।

प्रिया नागटा ने कहा कि बालिकाओं के अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये समय समय पर कार्यशालाएं आयोजित करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होनें उपस्थित अभिभावकों को बालिकाओं को समान अधिकार दिलाने की शपथ दिलाई।

इससे पूर्व जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा0 हीरा नन्द ने बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी को बालिका दिवस के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त ओर आत्म निर्भर बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाने चाहिये ताकि लैंगिग समानता को बढावा मिल सके।

इस अवसर पर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलंग व प्राथमिक पाठशाला केलंग की छात्राओं तथा आंबनबाड़ी केन्द्र के बच्चों ने सांस्कृृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रिया नागटा ने इस अवसर पर सांस्कृृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली छा़त्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कुन्दन शर्मा, लोअर व अप्पर महिला मंडलों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *