सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
व्यक्तिगत स्वच्छता एवं महिला सशक्त केंद्र के अंतर्गत पंचायत स्तर पर राजकीय उच्च पाठशाला चौंतड़ा में बाल विकास परियोजना के अधिकारी चौन्तड़ा के सौजन्य से वो दिन योजना के तहत मासिक धर्म, स्वच्छता प्रबंधन, रक्त अल्पता और शिशू के पहले एक हज़ार दिन शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें डाक्टर रक्षक पाल वरिष्ठ चिकित्सक आयुर्वेदिक स्वास्थय केन्द्र सैंथल व वृत्त पर्यवेक्षिका चौंतड़ा रीना देवी ने शिविर में व्यक्तिगत स्वच्छता योग व इसके महत्त्व, रक्त अल्पता, शिशू के पहले एक हज़ार दिन, मासिक धर्म तथा स्वच्छता प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
शिविर में प्रधानाचार्य, स्थानीय आशा वर्कर्स, स्कूल के बच्चे, अध्यापकगण, गाँव की महिलाएं तथा गाँव की बेटियाँ सहित 90 लोगों ने भाग लिया।