सुरभि न्यूज़
नगवाईं/कुल्लू
एनएचपीसी की पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-II के नगवाईं परिसर में 74वां गणतन्त्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। परियोजना प्रमुख निर्मल सिंह ने तिरंगा फहराया तथा परेड की सलामी ली। तत्पश्चात परियोजना प्रमुख निर्मल सिंह ने सभी कार्मिकों, सुरक्षगार्ड, महिलाओ एवं बच्चों को 74वें गणतन्त्र दिवस पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि संविधान ही है जो भारत की सभी जाति और वर्ग के लोगों को एक दूसरे जोड़े रखता है। भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया, क्योंकि 1930 में इसी दिन कांग्रेस के अधिवेशन में भारत को पूर्ण स्वराज की घोषणा की गई थी।
उन्होने कहा कि एनएचपीसी की पार्वती-॥ जल विद्युत परियोजना राष्ट्रीय महत्त्व की प्रमुख परियोजना है , जो कि निर्माण के अंतिम चरण में है। विगत वर्षो में पार्वती-॥ परियोजना ने कई विषम परिस्थितयों का सामना किया। परंतु यहाँ कार्यरत सभी कर्मचारियों/अधिकारियों के अथक प्रयास के फलस्वरूप यह परियोजना अब शीघ्र ही चालु होने की तरफ अग्रसर है।
पार्वती -॥ परियोजना को पिछले वर्ष दो महत्वपूर्ण कार्य और दिये गए है जिसमें किनौर स्थित ख़ाब /सुमदों में भारतीय सेना के लिए भूमिगत बंकर बनाना है एवं अटल टनल पर सेरी नाला को डाईवर्ट करने का कार्य है । दोनों साइटों पर प्रमुख कार्य शुरू हो चुका है एवं बहुत ही विषम परिस्थितयों में कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।
इस अवसर पर कार्मिकों के बच्चों ने देश भक्ति गीत एवं अपनी प्रस्तुति दी। परियोजना प्रमुख महोदय ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए। अंत में राज कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (सिविल) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया ।