सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी में इस बार दूसरी बार बर्फवारी हुई है मगर ज्यादा मात्रा में बर्फवारी न होने से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली तथा प्रदेश के जिलों से आए पर्यटक बर्फ का लुत्फ नहीं उठा पाए। पर्यटक जहां तक गाडियों इन जा रहे हैं उन स्थानों में बर्फ नाम मात्र की रह गई है जिस कारण पर्यटक बर्फवारी का लुत्फ़ उठाने में वंचित रह कर बर्फ के शौंकीन पर्यटक निराश होकर घर वापिसी जा रहे हैं।
चंडीगढ़ से घूमने आए परविंदर कौर उनकी पत्नी शवनम कौर ने बताया कि वे गत कई वर्षों से चौहार घाटी के बरोट मे प्रतिवर्ष दो बार गर्मी के सीजन में तथा एक बार सर्दी के मौसम में बर्फ का दीदार करने के लिए आते हैं। गत वर्ष भी हम इसी माह बर्फ का लुत्फ़ उठाने के लिए आए हुए थे तब हमने बर्फ का खूब आनंद लिया था। चार दिन बरोट के एक होटल में ठहरे दम्पति ने बताया कि चौहार घाटी के बरोट सहित छोटा भंगाल के पर्यटक स्थलों में घूमकर प्राकृतिक सौन्दर्य का भरपूर आनंद लिया।