सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
दी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति शाखा जाबन द्वारा वित्तीय एवं डिजिटल सेवा बारे ग्राम पचायत नम्होंग के लहराड़ी गांव में कैम्प लगाया गया। जिसमें ग्रामीणों को बैंक संबंधी जानकारी दी गई।
बैंक अधिकारी आशीष कुमार ने मोबइल बैंकिंग, एटीएम तथा बैंकिंग बारे जानकारी दी। इसके अलावा कृषि कार्ड सहित किसानो, बगवानो को विभिन्न ऋण बारे सभी कागजातों को जमा करने बारे बताया।
बैंक अधिकारी ने कहा की गांव के सभी लोग अपनी नजदीकी बैंक शाखा में अपना खाता खोले, ऋण लें और प्रधानमंत्री बीमा योजना का भी लाभ लें।
बैंक आम जनता की सुविधा के लिए खोले गए है। आज के नए युग में मात्र 2 मिनट में ग्राहकों के ऑनलाइन खाते खोले जाते है। इस कैम्प में नम्होंग पंचायत के ग्रामीण शामिल हुए।