हिमाचल पुलिस व नारकोटिक्स की टीम ने 1 किलो 100 ग्राम चिट्टा के साथ दो युवकों को धर दबोचा, प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी चिट्टा की खेप

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

विशाल मेहरा, काँगड़ा

हिमाचल के कांगड़ा जिले के जसूर में नारकोटिक्स की टीम ने फिल्मी अंदाज से यातायात पुलिस जसूर की सहायता से कार में भाग रहे दो नशा तस्करों को धर दबोचा।

पुलिस और नारकोटिक्स की टीम ने युवकों के पास से 13 लाख 20 हजार 330, 100 नशे की गोलियां और 1 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी युवकों की पहचान रोहित कमार (24) पुत्र बुआ दास निवासी हाउस नंबर 88 बाबा नानक रोड पंजाब गुरदासपुर और विशाल कुमार (28) पुत्र लखविंदर कुमार निवासी हाउस नंबर 38/1 गांव भदरौया डमटाल कांगड़ा के रूप में हुई है।

मामले की पुष्टि एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न ने करते हुए बताया कि उक्त दोनों युवकों के पीछे पुलिस कई दिन से लगी थी। दोनों तस्कर अमृतसर से हेरोइन (चिट्टा) लेकर हिमाचल के रैहन में आए थे। नारकोटिक्स की टीम अमृतसर से इनके पीछे लगी हुई थी। जसूर में जैसे ही यह पठानकोट की ओर जाने के लिए सर्विस लेन में घुसे तो जसूर यातायात पुलिस, नूरपुर पुलिस, नारकोटिक्स की टीम ने इन्हें धर दबोचा। दोनों तस्करों के खिलाफ नूरपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि 29 मामलों में इसका नाम आ रहा था। हिमाचल पुलिस द्वारा हेरोइन (चिट्टे) की यह अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है। मुख्य तस्कर के काबू आने के बाद अब क्षेत्र में चिट्टे के स्थानीय कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया जएगा। मौके पर एसडीएम नूरपुर, गुरसिमर सिंह के अलावा तहसीलदार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *