सुरभि न्यूज़
कुल्लू
गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान मौहल द्वारा मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण के अंतिम दिन कॉलेज कुल्लू के 27 छात्रों को एक्सपोजर विजिट के लिए हिमालयन बी फार्म झिड़ी, बजौरा ले जाया गया। इस दौरान मधुमखी पालक संदीप कुमार (हिमालयन बी फार्म के मालिकी) ने मधुमक्खी पालन के विभिन्न आवश्यक पहलुओं पर जानकारी दी जिसमें मधुमक्खी प्रजातियों की पहचान और मधुमक्खियों का सामाजिक संगठन, बक्सों में भारतीय मधुमक्खियों का पालन, सामान्य और मौसमी प्रबंधन, मधुमक्खी चारा, क्रॉस परागण के माध्यम से फसलों की उपज में वृद्धि व शहद निष्कर्षण पर प्रशिक्षण दिया गया। सत्र के अंत तक प्रतिभागी शहद के विभिन्न उपयोगो तथा शहद के प्रसंस्करण के विभिन्न तरीकों में सक्षम हो गए। कार्यक्रम का समापन केन्द्र प्रमुख ई. राकेश कुमार सिंह द्वारा प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ।
2023-02-16