सुरभि न्यूज ब्यूरो
कांगड़ा
जिला कांगड़ा के बैजनाथ में पुराने कैफे भैरव के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का खून से लतपथ शव मिला है। शव के चेहरे, नाक व बाजू में खून लगा हुआ है। लोगों द्वारा शव को देखने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान बिजू कुमार निवासी मोहनघाटी जिला मंडी के तौर पर हुई है जो काफी समय से बैजनाथ के मधोल में मजदूरी करता था। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच में शुरू कर दी है।