कुल्लू में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

कुल्लू 

नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा ढालपुर खेल मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया।

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में रस्साकशी, कब्बड्डी और वॉलीबॉल खेलो का आयोजन किया गया जिसका आगाज़ जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने किया।

जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने नेहरू युवा केंद्र कुल्लू ने युवाओ और महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है। युवाओ को आगे लाने के लिए नेहरू युवा केंद्र कुल्लू महत्वपुर्ण कार्य कर रहा है।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा ने मुख्यतिथि को सम्मानित किया।

रस्साकशी में महिला मंडल खारका,आदि ब्रम्हा महिला मंडल काऊ शांगली, देवभूमि महिला मण्डल जनाहल, नवज्योति महिला मंडल चेष्टा, स्वयं सहायता समूह श्पाका, नारायण महिला मंडल शांगरी बाग़, शीतला महिला मंडल नग्गर तथा हिमालयन महिला मंडल शरण ने भाग लिया।

पुरुष वर्ग की वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता में बंजार के युवक मंडल जगाला, वैली बॉयज़ सराज, मनाली बॉयज़, देवता थान युवक मण्डल शेनाल तथा युवक मंडल शाठ शौरनु ने भाग लिया।

वॉलीबाल में महिला वर्ग में चार टीमों खेलो इंडिया सेंटर कुल्लू की ए टीम, कुल्लू कॉलेज की टीम, गुरुकल संस्थान शीशामाटीतथा खेलो इंडिया सेंटर की बी टीम ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला कुल्लू कॉलेज और खेलो इंडिया सेंटर कुल्लू की टीम ए में हुआ जिसमे खेलो इंडिया सेंटर की ए टीम ने जीत हासिल की।

रस्साकशी प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला आदि ब्रम्हा महिला मंडल काऊ शांगली एवं महिला मंडल खारका में हुआ जिसमे महिला मंडल खारका की टीम ने जीत हासिल की।

कब्बडी में छेती, लाइब्रेरी कुल्लू , फुंगणी बॉयज़, शाट शारनु, जेएमडी तांदला, देवता थान रयूनाल, जेएन सोयल, जेजेएन जाणा और टीम डेविल 9 टीमों ने भाग लिया।

कब्बडी के फाइनल मुकाबला जेजेएन जाणा और छेती के बीच हुआ जिसमे छेती की टीम विजेता रही।

एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने विजेता और उपविजेता रही टीमों को सम्मानित किया। जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा ने सभी विजेता और उपविजेता रही टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *