सुरभि न्यूज़
शिमला 17 फरवरी
प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्रम, रोजगार व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल ने आईजीएमसी शिमला में निर्माणाधीन कैंसर भवन का निरीक्षण किया।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 14 करोड़. 64 लाख रू0 की लागत से निर्मित किए जा रहे पांच मंजिला नये कैंसर अस्पताल का कार्य 31 मई 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
कैंसर अस्पताल बहुआयामी तकनीक से निर्मित किया जाएगा जिसमें मरीजों की सुविधा के लिए लिफ्ट की भी सुविधा होगी। गंभीर बीमारियों की जांच के लिए आधुनिक उपकरण स्थापित किए जाएंगे।
इसके उपरान्त उन्होंने आईजीएमसी के नये ओपीडी भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि इस नव निर्मित भवन के निर्माण पर 103 करोड 18 लाख रूपये की राशि खर्च की गई है जिसका कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 13 मंजिला इस भवन में मरीजों व तामीरदारों को आने जाने की सुविधा के लिए लिफट की सुविधा भी है जो हर सुविधा से लैस है और शीघ्र ही ओपीडी की सुविधा आरम्भ की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नये ओपीडी भवन के साथ स्मार्ट सीटी योजना के तहत 32 करोड रूप्ये की लागत से एक बड़ी पार्किंग का निर्माण भी किया जा रहा है जिसका कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। पार्किंग आठ मंजिला होगी और निर्माण कार्य दिसम्बर 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है । इस पार्किंग के निर्मित होने से 500 वाहनों को पार्क करने की सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि आईजीएमसी में आधुनिक किस्म की पैट-स्कैन मशीन स्थापित की जा रही है इस मशीन के स्थापित होने से मरीजों की बीमारियों की जांच बारीकी से की जाएगी।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीएमसी में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए यदि कुछ और आधुनिक उपकरणों को खरीदने की आवश्यकता है तो इसका प्रस्ताव शीघ्र सरकार को भेजना सुनिश्चित करें ।