सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी के खेल मैदान में रॉयल क्रिकेट कप प्रतियोगिता 2023 का विधिवत शुभारम्भ एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में रिबन काटकर किया।
उन्होंने प्रतियोगिता का शुभारम्भ पर बेहतर बल्लेबाज़ी के साथ किया। यूथ क्लब आनी के प्रधान संदीप ठाकुर, सचिव विकास गर्ग, धर्मपाल सह सचिव, रूपेंद्र ठाकुर मिडिया प्रभारी, संतोष कुमार, क्लब के सदस्यों ने मुख्यतिथि का स्वागत किया।
क्लब के प्रधान संदीप ठाकुर ने कहा कि रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा हर साल आनी खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करता आया है। इस रॉयल क्रिकेट कप प्रतियोगिता में पंचायत की अनेकों टीमें भाग ले रही है।
रॉयल क्रिकेट कप का पहला मैच लाडला बॉयज करशईगाड और सराजी बॉयज चवाई टीम के मध्य खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुए लाडला बॉयज करशईगाड ने 9 विकटो पर 10 ओवरो में 110 रन बनाए। जिसके जबाब में सराजी बॉयज चवाई टीम 98 रन ही पाई। इस तरह लाडला बॉयज ने मैच 14 रनो से जीता। मैन आफ दी मैच गोपाल को दिया गया।