सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज कुल्लू में एक पत्रकारवार्ता में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नव निर्मित सरकार ने नई रिवायत शुरू की है। पूर्व जयराम सरकार ने जनहित में जो संस्थान खोले थे उन्हें बंद किया गया। प्रदेश में 620 संस्थान बंद कर दिए गए हैं और मनाली विधानसभा क्षेत्र में खोले गए 10 संस्थानों को भी बंद किया गया है।
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने बबेली में प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र खोला था जिससे वाशिंग, जिंदोड़, नलहाच, बन्दरोल पंचायतों के लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंच रहा था, परंतु सुक्खू सरकार ने इसे डिनोटिफाई कर स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य से खीलवाड किया है।

इसी तरह शलिंगचा, कराडसू, हलाण-1 में पशुपालन विभाग की डिस्पेंसरी खोली गई थी, जबकि हरिपुर डिस्पेंसरी को अस्पताल बनाया गया था। लेकिन कांग्रेस सर्कार ने इन्हें भी डिनोटिफाई कर दिया जिससे लोगों को भरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह कराडसू में खोला गया पटवार सर्कल को भी भी बंद कर दिया गया।
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इन संस्थानों को बंद करने के खिलाफ भाजपा ने आज बंदरोल से हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है। हस्ताक्षर अभियान पूरा होने के बाद प्रति राज्यपाल को सौंपी जायेंगे। मनाली विधानसभा क्षेत्र में बंद किए गए 10 संस्थानों को लेकर कोर्ट में जायेंगे।