सुरभि न्यूज़
बिलासपुर, 23
जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं थाना के अंतर्गत पंचायत मल्यावर टोल प्लाजा के पास एक जीप अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में जा गिरी। हादसे में दो व्यक्ति लापता बताए जा रहे है। पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण जीप का पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों जागरण से वापिस लौट रहे थे। लापता व्यक्तियों की पहचान आशीष राणा (30) सुपुत्र जय सिंह निवासी गांव मल्यावर व राजेश कुमार (25) पुत्र रोशनलाल गांव मल्यावर के रूप में हुई है। प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम को हादसे सूचना दी गई जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया है।