सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
मणिकर्ण।
जिला कुल्लू में मणिकर्ण घाटी के छलाल गांव में काष्टकुनी एक अढ़ाई मंजिला मकान जल कर राख हो गया है।
मकान में आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है जैसे ही लपटें उठी तो क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ग्रामीण आग बुझाने में मौके पर पहुँच गए लेकिन घर काष्ठकुणी शैली का होने के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया और देखेते ही देखते घर स्वाह हो गया। यह घर कुंदन और राजकृष्ण का बताया जा रहा है।
घर में आग लगाने की सूचना मिलते ही अग्रिशमन की गाड़ी बचाव के लिए भेज दी थी, लेकिन छलाल गांव में सडक़ सुविधा न होने से दमकल का वाहन घटना स्थल तक नहीं पहुंचा पाया लेकिन दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
दमकल के बचाव दल ने ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने में जुटे रहे। दो परिवरों को इस आगजनी से लाखों का नुकसान हुआ है।