सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
जिला कुल्लू में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला कुल्लू पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 4 लोगों को गिरफ्तार करके 1 किलो 555 ग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बंजार के देयुरी जाजुराना होटल पार्किंग पास पुलिस की टीम गश्त कर रही थी तभी एक युवक की शक के आधार पर तलाशी ली गई जिससे 1 किलो 45 ग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपी की पहचान प्रेम सिंह पुत्र करमचंद निवास भुआरा डाकघर कलवारी तहसील बंजार जिला कुल्लू उम्र 42 वर्ष के नाम से हुईं है। आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
एक अन्य मामले में सैंज थाना क्षेत्र के अधिकार में ढोंगी चौक पर नाकाबंदी के दौरान एक वाहन एच आर 12 क्यू 8924 की तलासी ली गयी तो वाहन में सवार दो युवकों से 254 ग्राम चरस बरामद की गयी।
आरोपियों की पहचान संजय कुमार पुत्र भगवान शर्मा निवासी बी ब्लॉक गोपालनगर नजफगढ़ दक्षिण पश्चिम दिल्ली उम्र 35 वर्ष तथा जयचंद पुत्र टीकाराम निवासी मायागढ़ डाकखाना सैंज जिला कुल्लू उम्र 44 वर्ष के नाम से हुई है।
भुंतर पुलिस ने सैंज की सियुड में गश्त के दौरान एक एक युवक से तलाशी लेने पर 256 ग्राम चरस बरामद की गई जिसकी पहचान साहिल पुत्र पवन कुमार निवासी छनेटी फतेहपुर तहसील जगाधरी जिला यमुनानगर के नाम से हुई है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।