सुरभि न्यूज़
लडभड़ोल, 28 फरवरी
उप मंडलीय अधिकारी जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने सिविल अस्पताल व राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल का दौरा किया। उन्होंने तहसील कार्यालय परिसर लडभड़ोल में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर बैठक भी आयोजित की जिसमें तहसीलदार लडभड़ोल मेघना गोस्वामी तथा नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिमस व ऊटपुर धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। प्रतिवर्ष प्रसिद्ध संतान दात्री मां सिमसा तथा त्रिवेणी महादेव मंदिर घटोड में हजारों श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंचते हैं।
ऐसे में इन पंचायतों में श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं प्राप्त हों इसलिए संबंधित पंचायत प्रधानों से अपने स्तर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, सोलर लाइट्स इत्यादि कार्य करवाने पर भी बल दिया।
एसडीएम ने लडभड़ोल बाजार में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये। साथ ही स्थानीय व्यापारियों से भी दुकान के बाहर सामान न रखने का भी आह्वान किया ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा जा सके।
इसके बाद उन्होंने सिविल अस्पताल लडभड़ोल का भी निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने क्षयरोग उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम भी जानकारी ली तथा विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में लडभड़ोल क्षेत्र में 72 क्षय रोगियों का ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा ओपीडी में भी रोगियों की संख्या प्रतिदिन 100 के आसपास रह रही है।
इसी बीच उन्होने राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल का दौरा किया तथा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की युवा रोजगार कार्यक्रम बारे चर्चा की। उन्होने कॉलेज प्रशासन को टाटा कंसल्टेंसी की इस सेवा के साथ ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को जोड़ने का आह्वान किया ताकि उन्होंने इस सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होने इसे आगामी शैक्षणिक सत्र से प्राथमिकता के आधार पर विद्यार्थियों को जोड़ने पर बल दिया।
इस मौके पर तहसीलदार मेघना गोस्वामी, नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ. निशांत जसवाल, कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुनीश ठाकुर सहित स्थानीय पुलिस अधिकारी व पंचायत प्रधान सिमस विवेक जसवाल, प्रधान ऊटपुर संजय चौहान भी मौजूद रहे।