सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग 28 फरवरी
जिला लाहौल स्पीति मुख्यालय केलंग में आज एफ.सी.ए. के लम्बित मामलों को लेकर कार्यकारी उपायुक्त डा0 रोहित शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार इस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सीमा सड़क संगठन, लोक निमार्ण विभाग, पर्यटन विभाग, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को शीध्र अति शीध्र एफ.सी.ए. से सम्बन्धित मामलों को पूर्ण औपचारिकताओं सहित वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के पोर्टल परिवेष पोर्टल पर अपलोड करें।
इस अवसर पर वन मण्डल अधिकारी लाहौल अनिकेत वेहनवी ने विभिन्न विभागों को एफ.सी.ए. के मामलों के बारे में आवश्यक जानकारी दी।
इस अवसर पर सीमा सड़क संगठन के 94 आर.सी.सी. के ऑफिसर कमांडिंग मेजर अखिल कोशल, 70 आर.सी.सी. के ऑफिसर कमांडिंग मेजर रवि शंकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।