सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू / लाहौल
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु बढ़ायेंगें धावकों का उत्साह, देश के कोने कोने से जुटेंगे धावक, लाहौल को खेल मानचित्र में मिलेगी अलग पहचान

गौरव शिमर ने बताया कि आयोजन की लगभग सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इस आयोजन में पुरुषों और महिलाओं के लिये 42 किलोमीटर की फुल, 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन, दस किलोमीटर और पांच किलोमीटर की मैराथन का प्रावधान है। स्थानीय लोगों में दौड़ के प्रति रुचि जगाने के लिये एक किलोमीटर की फन रन आयोजित होगी। सभी धावकों को चोटिल होने या किसी भी अप्रिय घटने से बचाने के लिये मोहाली स्थित फोर्टिस डाक्टरों और पैरामेडिक्स की टीम आयोजन से एक दिन पहले और दौरान दो एडवांस लाईफ सपोर्ट ऐम्बुलैंस के साथ मेडिकल सुरक्षा प्रदान करेगी। फोर्टिस की डाक्टरी टीम न केवल धावकों का चैक अप करेगी बल्कि बर्फ में दौड़ने के समय सावधानियां भी बतायेगी।

इस आयोजन के एग्जीक्यूशन प्रमुख राजेश चंद के अनुसार स्नो मैराथन लाहौल की सफलता का श्रेय काफी हद तक लाहौल और स्पीति प्रशासन के महत्वपूर्ण समर्थन के साथ साथ स्थानीय लोगों के उत्साह को दिया जाता है। उन्होंनें कहा कि इस आयोजन को सिस्सू स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड सोसाइटी संगठनों से भी महत्वपूर्ण मदद मिली है।