सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
मंडी
प्रदेश में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मंडी जिला की पधर पुलिस ने चौहारघाटी के एक युवक को 881 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी राजेंद्र कुमार की अगुवाई में फियुनगलु-सुधार मार्ग में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान सुधार की ओर से पीठ में बैग ले कर आ रहा युवक पुलिस को देखकर घबराकर फरार होने की कोशिश में था लेकिन पुलिस के उसे घर दबोचा। तलाशी लेने पर बैग से 881 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी युवक की पहचान जोगिंद्र सिंह(34) पुत्र बशाखु राम गांव दगवाण धार डाकघर सुधार के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने कहा कि आरोपित युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत हिरासत में ले लिया गया है। युवक चरस लेकर कहां जा रहा था। यह पूछताछ की जा रही है।
आरोपी को न्यायालय में पेश करने के उपरांत 2 दिन के पुलिस रिमांड में भेजा गया है। युवक को शनिवार को फिर से न्यायालय में पेश किया जाएगा।