सुरभि न्यूज़
केलंग 03 मार्च
जिला मुख्यालय केलंग में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उपायुक्त कार्यालय सभागार में आज कानूनी साक्षरता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर वन मण्डल अधिकारी अनिकेत वेहनवी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
वन मण्डल अधिकारी ने लाहौल में वन कटान को रोकने में स्थानीय महिला मंडलों के योगदान की सराहना की। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में पुलिस आरक्षी मनीषा ने उपस्थित महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाये गये कानूनों और अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
मनीषा ने इस अवसर पर लैंगिक समानता, गरिमा और शालीनता से जीने का अधिकार, कार्यालयों में उत्पीडन से सुरक्षा, घरेलु हिंसा के खिलाफ अधिकार, मुफत कानूनी मदद का अधिकार, वर्चुअल शिकायत दर्ज करने का अधिकार व जीरो एफ.आई.आर का अधिकार के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी खुशविन्द्र ने भी भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाये गये कानूनों की जानकारी भी दी ।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त डा0 रोहित शर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी उदय वर्मा सहित महिला मंडल केलंग के सदस्यों ने भाग लिया ।