सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
प्रदेश में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला कुल्लू के जरी में उत्तर प्रदेश के एक युवक से 422 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू पुलिस ने थाना कुल्लू के क्षेत्राधिकार जरी डुखंरा मलाणा सड़क में नाकाबन्दी के दौरान गाड़ी न0 HR 13S 1535 के चालक से 422 ग्राम चरस बरामद कि है।

आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान मुनीश कौल (27 बर्ष) पुत्र राजेंदर कौल निवासी नॉएडा, उत्तर प्रदेश के नाम से हुई है। आरोपी को आज अदालत मे पेश कर पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा तथा मामले की आगामी जाँच जारी है।