सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
प्रदेश में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत भुंतर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक महिला से 2 किलो 508 ग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू शाक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना भुन्तर के अन्तर्गत स्थानीय पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर स्टेट बैंक भूंतर के समीप कार पार्किंग में एक महिला के कब्जे से 2 किलो 508 ग्राम चरस बरामद की है। इस संदर्भ में पुलिस थाना भुन्तर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान (45 वर्ष) निवासी गांव हिरनी डाo लरांकेलो तहo कुल्लू के नाम से हुई है।
आरोपी को अदालत मे पेश करके पुलिस रिमान्ड हासिल किया जाएगा। मामले का आगामी कार्यवाही जारी है।
साक्षी वर्मा ने कहा कि जिला कुलु को नशामुक्ति अभियान के तहत नशे के कारोबार में संलिप्त सौदागरों को किसी भी तरह से बक्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने आम जनता से भी आग्रह किया है कि नशे में संलिप्त लोगों के बारे में कोई भी सूचना या जानकारी मीले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।