सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
जिला मंडी के चौहर घाटी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चली आ रही प्रथा देव आदेश के चलते लोहड़ी पर्व के बाद लगभग दो माह तक खेती बाड़ी संबंधी कार्य करने में पूरी तरह प्रतिबंधित था। गत लगभग तीन दिन से चौहार घाटी के किसान अपने-अपने खेतों में गोबर फेंकने के साथ उन खेतों को हल जोताई के तौयार कर रहे हैं। साथ में खेतों मे जौ की फसल के बीच कचालू की खेती करने में जुट गए हैं। किसान वजिन्द्र सिंह, हरि गोपाल, रमेश कुमार आदि कहना है कि इसके तुरंत बाद ही घाटी के किसान हल जोताई करेंगे तथा उसके बाद अपनी नगदी
फसल आलू की बिजाई करने में जुट जाएंगे।